रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से दो दिन के प्रवास पर बस्तर आ रहे हैं। उन्हें अपनी ताकत दिखाने दौरे के पूर्व नक्सलियों का उत्पात जारी है। नक्सलियों ने किरंदुल में पोकलेन और बचेली में ट्रक को जलाया। सैकड़ो की तादाद में पर्चे भी फेंके।
वही नारायणपुर जिले में भी माओवादियों ने सीसी सड़क के निर्माण कार्य में लगी वाहनों में आगजनी कर दी है। ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे माओवादियों ने एक ट्रैक्टर, पिकअप समेत मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही यहां काम कर रहे मजदूरों को निर्माणकाम बंद करने धमकी भी दी है। वारदात के बाद सारे माओवादी जंगल की ओर भाग निकले हैं। मामला भरंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के खोड़गांव के अंजरेल माइंस के स्कूल पारा में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां पिछले कई दिनों से सीसी सड़क का निर्माण काम चल रहा था। नक्सलियों ने इससे पहले काम बंद करने की धमकी भी दी थी। लेकिन, फिर भी काम चलता रहा। वहीं बुधवार की शाम अचानक जंगल की तरफ से ग्रामीण वेशभूषा में माओवादी पहुंच गए।