रायपुर। कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा की सड़क हादसे के एक महीने बाद आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें खैरागढ़ विधायक के बेटे प्रवीण वर्मा एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बेटे की मौत हो गई। विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। विधायक पुत्र का अंतिम संस्कार किया जायेगा। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर खबर को शेयर कर कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा सांत्वना प्रकट कर बेटे प्रवीण वर्मा को निधन पर शोक जताया है।
बता दें खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का पुत्र अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ जगदलपुर जा रहा था। इसी दौरान धमतरी – कांकेर रोड में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी। हादसे के वक्त कार विधायक का बेटा प्रवीण वर्मा चला रहा था। कार ने 4-5 बार पलटी खाई, इस घटना में प्रवीण बुरी तरह घायल हो गये। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से प्रवीण व अन्य घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना के चलते प्रवीण का एक पैर फ्रेक्चर हो चुका था व रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी। भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए विधायक का पुत्र एक महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था, लेकिन आज दोपहर करीब 1 बजे वो जिंदगी की जंग हार गया।