रायपुर। प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की 8 अप्रैल को रायपुर में बुलाई है। इस बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आ रहे हैं। इससे पहले दिल्ली में एक बडे राजनीतिक घटनाक्रम में सांसद सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से अकेले में मुलाकात की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में मोदी ने सोनी से प्रदेश संगठन की गतिविधियों और राज्य सरकार के क्रियाकलापों की जानकारी ली। लोकसभा का सत्र आज ही खत्म हुआ है और दोनो की निहायत व्यक्तिगत मुलाकात हुई। सोनी ने केवल इतना कहा कि यह सौजन्य मुलाकात रही।
पीएम मोदी ने पिछले दिनों प्रदेश के सांसद और विधायकों को समय देकर मुलाकात को टाल दिया था। उसके बाद सोनी की अकेले में मुलाकात कई चर्चा ओं को जन्म दे रहा है।