नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हत्या और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की घटनाओं में कथित रूप से शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि शनिवार की शाम को दो नक्सलियों को छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के तुरुषमेता गांव के निकट से जबकि एक अन्य को ओरछा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और जिला बल के संयुक्त दलों ने तीन नक्सलियों को पकड़ा।