
रायपुर डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है। IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में 10 जवान और एक चालक शहीद हो गए हैं।
सीएम का बयान –
नक्सलियों द्वारा जवानों पर किए गए इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।” उन्होंने कहा कि हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
बघेल ने आगे कहा, “यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।”वही दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का बयान –
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
राहुल गांधी का बयान –
छत्तीसगढ़ नक्सल हमले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।
दंतेवाड़ा की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान –
दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान –
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुँओर आतंक का माहौल है। नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान –
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada | Secret Information was received about presence of Naxals. DRG jawans were sent to the spot. When they were returning after the search, an IED attack took place in which 10 DRG jawans and one driver lost their lives. Extra force has… pic.twitter.com/mhyDLZo74L
— ANI (@ANI) April 26, 2023
विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बयान –
#WATCH | IED attack by naxals in Dantewada: It's an unfortunate incident. I pay my condolences. We should make a resolution that their sacrifice should not go in vain. The government is not working seriously against the Naxalites. They are only saying in newspapers that Naxalites… pic.twitter.com/xgoV9iSXAn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 26, 2023