
सुकमा। सुकमा जिले के सीएएफ21 बटालियन के सिपाही शेख अली ने हिंदू धर्म के पांडव और द्रौपदी के बारे में गलत पोस्ट करने के लिए कारण और हिंदू संगठन द्वारा विरोध दर्ज कराने के बाद सुकमा पुलिस ने इस सिपाही को निलंबित कर दिया है…?
इसके पहले छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एक आदेश जारी कर शासकीय ड्यूटी में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल जवान को भारी महंगा पड़ गया।
बता दे कि जिला सुकमा के किसी व्यक्ति के द्वारा अपने फ़ेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने की खबरे वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस द्वारा जाँच करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान CAF 21 बटालियन का जवान शेक अली के रूप में हुई, जिसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों दी गई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त आरक्षक को विभागीय आदेश क्रमांक पूअ/प्रा ज़ा/एस ४७०/ २३ दिनांक १८/६/२०२३ के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और विभागीय जाँच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया हैl उक्त जाँच में दोषी पाये जाने पर आगे भी विभागीय नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी l