पशु क्रूरता निवारण समिति के प्रयासों से दुर्घटना में घायल गाय की बची जान रजनीश तिवारी ने खदान से पीड़ित गाय को निकालकर कराया त्वरित इलाज
पशु क्रूरता निवारण समिति के प्रयासों
से दुर्घटना में घायल गाय की बची जान
रजनीश तिवारी ने खदान से पीड़ित गाय को निकालकर कराया त्वरित इलाज
गेवरा दीपका
आए दिन पशुओं पर क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक व्यवहार की दृश्य सामने देखने को मिलती है इसी तरह नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल खदान दीपका ओल्ड कांटा नंबर 15 के अंतर्गत दिनांक 21 से 23 को एक गाय को बुरी तरह किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार कर भाग गया जिसमें गाय का पिछले हिस्से का पूरा एवं पेट में बुरी तरह चोट आई और गाय वही पड़ी रही जहां बिना पानी और बिना खाना के 24 घंटे तक खदान के अंदर अकेली पड़ी रही जिसकी सूचना सचिन पांडेय ने पशु क्रूरता निवारण समिति के आजीवन सदस्य रजनीश तिवारी को दिया जिसमें श्री तिवारी ने त्वरित इसकी सूचना जिला पशु चिकित्सालय एवं उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दिया और इसके पश्चात डॉक्टर दिवाकर जयसवाल एवं उनके तीन सदस्य सहयोगियों के साथ मौके में पहुंचकर गाय का प्राथमिक उपचार करवाया एवं श्री तिवारी नगर पालिका परिषद दीपका के इंजीनियर विद्यानंद मधुकर यादव से कारू कैचर वाहन मंगवा कर गाय को उठाकर वहां से बाहर लाया गया। रजनीश तिवारी के पहल से उस पीड़ित को नया जीवनदान मिला ।