
रायपुर। छत्तीसगढ में चुनावी तैयारी पूरे चरम पर है। आज भाजपा ने जेपी नड्डा की सभा के जरिये सियासी शक्ति प्रदर्शन किया, तो वहीं बिलासपुर में कांग्रेस का दिन में बूथ चलो अभियान और फिर देर रात तक सीएम हाउस में चुनावी चिंतन का दौर चला। बिलासपुर से बूथ चलो अभियान कार्यक्रम से लौटे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की देर रात सीएम हाउस में बैठक हुई। रात करीब 11.30 बजे तक कांग्रेस की बैठक हुई।
मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बैठक में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है। दरअसल चुनाव को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन होना है। पिछली बार जब सीएम हाउस में बैठक हुई थी, तो ये बातें सामने आयी थी कि जून की 28-29 तारीख तक कमेटी घोषित हो जायेगी।
लेकिन, आज 1 जुलाई होने तक कमेटी गठित नहीं हुई है। माना जा रहा है कि कमेटी की लिस्ट फाइनल होने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। जानकारों की मानें तो चुनावी रणनीति पर बैठक में चर्चा हुई है। सत्ता और संगठन में कुछ नियुक्तियों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी की खबर थी।