मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्कूल के अंदर बच्चों के सामने गांजा पीने वाले शिक्षक शंभूदयाल वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि जनकपुर के प्राथमिक शाला जोलगी में पदस्थ प्रधानपाठक शंभूदयाल वर्मा स्कूल के अंदर बच्चों के सामने गांजा फूंक रहे थे। इसका वीडिया भी सामने आया था जो काफी वायरल हो रहा था।
वीडियो सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिए। इसके बाद मामले की पुष्टी होने पर डीईओ ने प्रधानपाठक शंभूदयाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।