कबीरधाम। छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली कवर्धा पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
दरअसल, डिप्टी सीएम का आगमन जिले के प्रभारी मंत्री के नाते हुआ, जहां वे समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे। चुनाव को अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में प्रभारी मंत्री का आना जिले में लाजमी है।
उप मुख्यमंत्री सीएम के दौरे के दौरान एक खास बात भी हुई, जिसमें बिना प्रोटोकॉल के अपने खास समर्थक प्रशांत परिहार के कवर्धा नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश में पहुंच गए। प्रशांत परिहार के घर के सदस्यों के साथ मिल बैठ कर नए घर में गृह प्रवेश की बधाई शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि जिले में टीएस सिंहदेव के समर्थकों में सबसे पहले प्रशांत परिहार का नाम ही आता है। इससे पहले जब जब सिंहदेव का कवर्धा आगमन हुआ, तब-तब परिहार के नेतृत्व में स्वागत व रैली का कार्यक्रम होते आया। सिंहदेव और प्रशांत परिहार का रिश्ता हमेशा सुर्खियों बटोरने वाला रहा है।
ऐसे में जब डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार टी.एस. सिंहदेव का आगमन हुआ, तो वह कैसे प्रशांत परिहार से मिलने नही जाते। वही सिंहदेव अपने समर्थक के घर पहुंच अपनी सहजता सरलता से सबके हृदय में बस गये है। वहां से उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।