नपा दीपका : नवपदस्थ सीएमओ लवकेश पैकरा ने सम्हाला पदभार नगर विकास में काम करने की प्राथमिकता : पैकरा

नपा दीपका : नवपदस्थ सीएमओ लवकेश पैकरा ने सम्हाला पदभार
- नगर विकास में काम करने की प्राथमिकता : पैकरा
गेवरा दीपका@sushil tiwari
कोरबा जिले की दीपका नगर पालिका परिषद में नवपदस्थ सीएमओ लवकेश पैकरा ने सोमवार को पदभार संभाल लिया उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा संचालित विकास से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। निकाय क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर करने का काम किया जाएगा। संबंधित समस्याओं का समाधान यथासंभव किया जाए, इस दिशा में कोशिश होगी।लोक सेवा आयोग की 2019 में आयोजित परीक्षा में सफल हुए श्री पैकरा नगर पालिका अधिकारी के रूप में चयनित हुए। इससे पहले वे पलारी नगर पंचायत में पदस्थ थे। पहली बार नगर पालिका में उन्हें काम करने का अवसर मिला है। शासन के द्वारा हाल में ही किये गए बदलाव के अंतर्गत पैकरा को दीपका नगर पालिका परिषद पदस्थ किया गया।
गृह ग्राम रतनपुर के रहने वाले युवा CMO श्री पैकरा दीपका परिषद में नवीन कामकाज ग्रहण करने के साथ इलाके का जायजा लिया। मीडिया से औपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में मुख्य रूप से अधोसंरचना और विकास के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं पर काम करना होता है। नागरिकों की अपेक्षाओं पर किस प्रकार से खरा उतरा जाए, यह चुनौती हो सकती है लेकिन इस ओर बेहतर काम करने का एक मौका भी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्याओं और जरूरतों को जानने के साथ इस दिशा में काम किया जाएगा। टीम भावना से काम करने के साथ सफलता प्राप्त हो, यह उनकी अपन सोच है।



