
कबीरधाम। कल तक जिस कांग्रेसी नेता की बेरोजगार युवा शिकायत कर रहा था, एक ही दिन में उसके सुर बदल गए। एसपी से की शिकायत केशवराम वापस लेने पहुंच गया।
दरअसल, मामला कबीरधाम जिला के अंतर्गत कुम्ही का है, जहां बेरोजगार केशव द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जनजाति विभाग के महामंत्री राजेंद्र मार्कण्डेय पर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 03 लाख लेन-देन का आरोप लगाया था
एक ही दिन में मामला ऐसा पलटा की शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस लेना चाहता हैं। वही, नए आवेदन में लिखा है किसी और के बहकावे में आकर कांग्रेस नेता के खिलाफ अपनी शिकायत की थी।
बहरहाल, दोनों के बीच कौन सी सांठगांठ हुई, यह तो दोनों ही जानेंगे। लेकिन हमारा मानना है फर्जी शिकायत व लोगो के बीच सिमपेथी लेने वाले स्वम्भू शिकायतकर्ता पर तत्काल पुलिसिया शिकायत होना चाहिए।