छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने AAP ने दिखाई दमदारी, ये है केजरीवाल की 10 गारंटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए इस बार AAP ने दमदारी दिखायी है। आज रायपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभा की। इस दौरान दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में अपनी 10 गारंटी रखी। केजरीवाल ने आप पार्टी को वोट देने का आह्वान करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी, आमलोगों की पार्टी है। यहां वादाखिलाफी नहीं होती, बल्कि काम की गारंटी दी जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को आजमा कर देख लिये हैं, अब एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखें। केजरीवाल ने आज 10 गारंटी में 9 गारंटी गिनवायें, हालांकि 10वीं गारंटी पर उन्होंने सस्पेंस रख लिया। केजरीवाल ने कहा कि 10 गारंटी आदिवासियों और किसानों के लिए हैं, उसका ऐलान वो अगली सभा में करेंगे।

ये है केजरीवाल की 10 गारंटी –

बिजली की गारंटी, 300 यूनिट बिजली दी जायेगी, 24 घंटे छत्तीसगढ़ में बिजली की सुविधा मिलेगी।

अच्छी शिक्षा देने की गारंटी, सभी सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी बंद करेंगे

स्वास्थ्य की गारंटी : सरकारी अस्पताओं में मुफ्त इलाज सरकारी अस्पताल को शानदार बनाएंगे मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे

18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1000-1000 रूपये दिये जायेंगे।

तीर्थ यात्रा की गारंटी, 12 तीर्थस्थान में से किसी एक स्थान पर फ्री यात्रा, आना-जाना, रहना, खाना-पीना सबकुछ फ्री

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़, अपने काम कराने किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं

छत्तीसगढ़ के शहीदों के सम्मान में 1 करोड़, ये छत्तीसगढ़ पुलिस और छत्तीसगढ़ का रहने वाला कहीं भी शहीद होगा, तो उसे 1 करोड़ दिया जायेगा।

अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा। पंजाब की तर्ज पर नियमितिकरण का काम किया जायेगा

रोजगार की गारंटी, हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करायी जायेगी

किसानों और आदिवासी समाज के लिए आखिरी गारंटी है…. इस गारंटी पर पत्ता अगली बार खोलेंगे। सभा करेंगे और इस गारंटी पर बात करें।

रोजगार गारंटी –

•हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

•जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

•लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे।

नौकरियों में भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।बिजली गारंटी

•दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

•छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

•छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिल माफ किए जाएंगे।

महिलाओं के लिए गारंटी –

•18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।

शिक्षा गारंटी –

•छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी

दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा

दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस नहीं बढ़ने देंगे।

•सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।

•शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।स्वास्थ्य गारंटी

•दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम।

•दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।

•दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।

•छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नई सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।

•सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।तीर्थ यात्रा गारंटी

•दिल्ली की तरह दास के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त •यात्रा करवाई जाएगी।

•वहां आना-जाना रहना,खाना सब मुफ्त होगा।

भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी –

•दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

•किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओ कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा आपको किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी।शहीद सम्मान राशि की गारंटी

•भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी –

•सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट,ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।

संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।किसानों और आदिवासियों के लिए गारंटी

इस गारंटी पर रखा सस्पेंस, बोले किसानों और आदिवासियों के लिए घोषणा अगली बार करूंगा, अगली सभा में इसी गारंटी पर चर्चा होगी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!