पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए महिलाओं ने रखा तीज व्रत
सुहागिनो ने हाथों में मेहंदी लगाकर माता पार्वती शंकर भगवान की पूजा अर्चना
गेवरा दीपका@सुशील तिवारी
हिन्दू धर्म में तीज-त्यौहार का बेहद ही महत्व होता है। हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहार है । इस दिन सुहागिन महिलाएं हाथों में पति के नाम की सुंदर मेहंदी लगाकर पति की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए पूरे 24 घंटे निर्जला उपवास रखकर हरतालिका तीज करती हैं।
कोरबा जिले के गेवरा दीपका में भी हरतालिका व्रत तीज के अवसर पर महिलाओं ने मंदिरो और अपने घरों में 24 घंटे निर्जला उपवास रखकर तीज पर्व मनाया । इस अवसर पर सुहागन महिलाओं ने फूल का फुलेहरा बांधकर माता पार्वती शंकर जी की विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।
दीपका के प्रगति नगर स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान शिव मंदिर का में बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं एकत्रित होकर एक साथ पूजा अर्चना किया । मंदिर के पुजारी विद्वान पंडित श्री सुंदरमणी तिवारी जी के सानिध्य में यह पूजा अर्चना संपन्न हुआ महिलाएं आज के दिन पूरी रात रतजगा कर भजन कीर्तन करती है ।
कुंवारी लड़कियां मनचाहा या योग्य वर पाने के लिए भी यह उपवास रखती हैं