इंटर एरिया फुटबॉल स्पर्धा में दीपका फाइनल में पहुँची, कुसमुंडा से कल होगी खिताबी भिडंत
रिपोर्टर- सुशील तिवारी
इंटर एरिया फुटबॉल स्पर्धा जोहिला क्षेत्र में चल रहा है जहां दीपका की टीम भटगांव को ट्राई बेकार में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया वही दूसरे सेमीफाइनल में कुसमुंडा की टीम ने हसदेव को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है ।
बता दे की SECL इंटर एरिया फुटबॉल स्पर्धा के फाइनल मुकाबला अब दीपका एरिया और कुसमुंडा के बीच खेला जाएगा दोनों टीम में अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है। विजेता कौन होगा इस पर अभी संशय बरकरार है।
दीपका एरिया के फुटबॉल टीम मैनेजर रमेश गुरुद्वान और कोच देवेंद्र स्वाई ने संयुक्त रूप से कहा कि पहली बार दीपका एरिया की टीम फाइनल में पहुँची है , दूसरे की टीम की अपेक्षा अब तक बेहतर और शानदार प्रदर्शन किया है, आत्मविश्वास से लबरेज टीम दीपका फाइनल मुकाबले में कुसमुंडा टीम को हराकर विजेता बन सकती है ।
टीम कप्तान कपिल देव के मार्गदर्शन दीपका के खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है ।