श्रद्धा पितृपक्ष में खाना बना रही महिलाएं आग की चपेट में आने से बाल बाल बची बड़ा हादसा टला
रसोई कमरे में रखे गैस सिलेंडर के पाइप लाइन में लगी थी आग
गेवरा दीपका
प्रगति प्रगति नगर कॉलोनी के एम 858 श्रीमती सविता साहू परिवार के साथ निवासरत हैं यहां श्राद्ध पितृपक्ष के लिए पितृ मिलवनी का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें परिवार के अन्य लोग भी एकत्रित हुए थे जिसके लिए खाना बनाया जा रहा था ।रसोई कमरे में रखे गैस सिलेंडर के पाइप लाइन में अचानक आग लग गयी , आग पूरे कमरे को जल्द ही अपने चपेट में ले लिया जहां खाना बना रही एकत्रित महिलाएं जान बचाकर बाहर भाग गयी ।
घटना की सूचना SECL की विभागीय सुरक्षा विभाग समेत 112 पुलिस को भी दी गई तात्कालिक सहायता के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है कोई जान हानि नहीं हुई है। रसोई कमरे में रखे सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए
Back to top button
error: Content is protected !!