विभागीय पदोन्नति में धनाराम सूर्यवंशी इंस्पेक्टर बने , लोगों ने दी बधाइयां
दीपका पदस्थ एमडी असलम को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया है
रिपोर्टर- @सुशील तिवारी
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा परियोजना में पदस्थ सुरक्षा उप निरीक्षक धनाराम सूर्यवंशी पदोन्नत होकर अब इंस्पेक्टर बन गए हैं एस ई सी एल हेड क्वार्टर बिलासपुर से पदोन्नति लिस्ट जारी की गई है जिसमे धनाराम सूर्यवंशी को विभागीय पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है उनका गेवरा परियोजना से दीपका एरिया में नई पदस्थापना की गई है ।
वहीं दीपका में पदस्थ एमडी असलम को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत कर हसदेव एरिया स्थानांतरित किया गया है।
बता दे कि इंस्पेक्टर धनाराम सूर्यवंशी गेवरा परियोजना में रहते हुए एक ईमानदार छवि के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी अपने सेवा कार्य के दौरान गेवरा में रहते हुए कई बड़े मुश्किल कामों की राह आसान कर अराजक तत्वों के असामाजिक गतिविधियों में अंकुश लगा दिया था परिणाम स्वरूप गेवरा प्रबंधन ने उत्कृष्ट सेवा मेडल देकर उनका सम्मान भी बढ़ाया था ।
अब इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए धनाराम सूर्यवंशी दीपका एरिया में अब अपनी सेवाएं देंगे ।
इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति होने पर उनके सहकर्मी साथियों और शुभ चिंतको ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
Back to top button
error: Content is protected !!