कॉमेडी किंग सुनील पॉल की प्रस्तुति ने जमकर हंसाकर किया लोटपोट
दशहरा पर्व के कार्यक्रम में दीपका जीएम सक्सेना ने भी गाया गाना
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
विदर्भ नागपुर की ख्याति प्राप्त एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम प्रगति नगर दीपका स्टेडियम में 24 अक्टूबर दशहरा को बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
दशहरा कार्यक्रम में दीपका पहुंचे हास्य कलाकार कॉमेडी किंग सुनील पाल ने लोगों को खूब हंसा कर लोटपोट किया।
कार्यक्रम में डुप्लीकेट शाहरुख खान , प्रसिद्ध गायिका स्वतिका ठाकुर ने भी खूब तालियां बटोरी
24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा पर्व पर प्रगति नगर श्रमवीर मैदान में विदर्भ नागपुर का ख्याति प्राप्त म्यूजिकल ग्रुप एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन किया गया । आर्केस्ट्रा के डायरेक्टर पी कुमार थे ।
दुर्गा पूजा समिती प्रगति के तत्वावधान में आयोजित दीपका में दशहरा पर्व को यादगार बनाने हास्य कलाकार सुनील पाल पहली बार प्रगति नगर दीपका आये थे जंहा आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक जोक सुनाकर कार्यक्रम में पहुंचे सभी जनो को हंसाकर लोटपोट किया ।
वही टी वी कलाकार सुपर मॉम्स की फेमस डांसर कृति, इंडियन आइडल फेम् प्रयास निगम, नागपुर की प्रसिद्ध गायिका स्वस्तिका ठाकुर, डुप्लीकेट शाहरुख खान प्रस्तुति ने भी सुर्खियां बटोरी ।
एवरग्रीन आर्केस्ट्रा के संचालक पी कुमार पिछले 27 वर्षों से मध्य भारत में अपना परचम लहरा रहे हैं जो अत्याधुनिक तकनीको से साथ टीवी आर्टिस्ट ,कोरियोग्राफी ,डांस ग्रुप, वीडियो विजुअल, एलइडी वॉल ,एफोफोनिक साउंड एंड लाइट सिस्टम नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुति का नज़ारा देखते ही बनेगा ।
रतन नूरा किरदार के फेमस हास्य कलाकार सुनील पाल प्रगति नगर दीपका स्थित दुर्गा पंडाल पहुंचे यहां उन्होंने दशहरा की संध्या शानदार प्रस्तुति की और लोगों को खूब गुदगुदाया
लाफ्टर चैलेंज के विजेता सुनील पाल हास्य कला के माध्यम से दर्शकों को लोटपोट कर दिया
पत्रकारों से चर्चा के दौरान हास्य कलाकार सुनील पाल ने बताया कि हर वह इंसान उनके लिए प्रेरणादायक है जिनसे वह मिलते हैं रतन नूरा नामक किरदार के बारे में उन्होंने बताया कि मुंबई के सड़कों पर टैक्सी चलाने वाले रतन नूरा से उन्होंने प्रेरणा लिया और उनके किरदार को दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया जो की काफी फेमस हुआ उन्होंने कहा कि हर सामान्य और असमान्य व्यक्ति हमारे लिए प्रेरणादायक है किसी ना किसी माध्यम से हर एक व्यक्ति से सीख ही मिलती है
ज़ी टीवी के फेमस कार्यक्रम स्वर्ण स्वर विजेता स्वास्थिका ठाकुर ने भी श्रमवीर मैदान में अपना शानदार संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया उन्होंने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद से गॉड गिफ्टेड आवाज की वजह से 2005 से ही संगीत की दुनिया में कदम रखा और कई मुकाम हासिल किया और बॉलीवुड के मशहूर गायको ने उनकी सराहना की।
इसी बीच दीपका महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने एक प्यार का नगमा है और अगर तुम न होते गाना गाकर शानदार प्रस्तुति दी उन्होंने माइक उठाया तो अंदर का कलाकार जागा और वह मंच पर पहुंचकर गाना गाया जिसे सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम में दीक्षा महिला समिति के पदाधिकारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य तनवीर अहमद,रजनीश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ठाकुर , राजेश यादव अभिषेक सिंह,सुजीत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष राजकुमार राठौर, सत्य प्रकाश मिश्रा, गुरु प्रसाद गभेल,बनवारी लाल चंद्रा, गिरधारी चंद्रा, विनोद यादव राजेश गुरुद्वान ,राजेंद्र जैसवाल ,श्री संत कश्यप, ज्ञान जायसवाल ,सचिन विश्वकर्मा समेत कमेटी के अन्य सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा
Back to top button
error: Content is protected !!