सिर्फ श्रमिक संगठन की राजनीति करता हूं _रेशम लाल यादव
रिपोर्टर @सुशील तिवारी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से टिकट मिलने की खबर पर खंडन करते हुए कोयला मजदूर सभा एच एम एस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव बताया कि वे सिर्फ श्रमिक संगठन की राजनीति करते हैं जो अच्छा काम करता है उसका वे सम्मान करेंगे। जोगी कांग्रेस की उन्होंने सदस्यता कभी नहीं लिया है और न ही नामांकन फार्म खरीदा।
उन्होंने आगे कहां कि उनके समर्थकों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा जरूर था पर से इसके लिए तैयार नहीं है ।
एच एम एस संगठन के केंद्रीय महामंत्री नाथू लाल पांडे से भी इस मुद्दे को लेकर जब हमने चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि रेशम लाल यादव जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनको पूरा समर्थन श्रमिक संगठन के कर्मचारियों की ओर से मिलेगा । विधानसभा चुनाव में रेशम लाल यादव की अगर उतरते है तो उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है । फिलहाल चुनाव लड़ने की उनकी मंशा अभी तक नही है ।