कोरबा

गेवरा दीपका : कटघोरा क्षेत्र का नही हुआ समुचित और चहुमुखी विकास~सुरेन्द्र राठौर

कटघोरा क्षेत्र का नही हुआ समुचित और चहुमुखी विकास~सुरेन्द्र राठौर

कटघोरा

दीपका बजरंग चौक से महज 10 km दूर स्थित ग्राम कोलिहामुड़ा में आज पर्यंत तक गाँव तक पहुँच मार्ग नहीं बन पाया ग्रामीणों को कच्चे मार्ग से आना जाना पड़ता है पूरे देश को ऊर्जा आपूर्ति करने वाला कटघोरा क्षेत्र जहा से करोडो का राजस्व सरकार को जाता है लेकिन यहाँ के लोगो को रोड जैसे बुनियादी सुविधा अभी तक नसीब नही हुई । ग्रामीणों के बीच पहुंचे जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर से लोगों ने अपनी समस्या बताकर इसके निराकरण करने की बात कही ।

सुरेन्द्र उर्फ सोनू राठौर ने बताया कि कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के स्व सहायता समूह को किसी प्रकार के राशि नहीं मिल पा रही है ,बहुत सारे लोगो को राशन कार्ड नहीं बन पाया है ,भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में गंभीर त्रुटि है जिसे सुधरवाने के लिए किसानो को तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है ,बेरोजगारी की समस्या चरम पर है , राज्य सरकार का फण्ड अंतिम ब्यक्ति तक नहीं पहुँच पा रही है |

कटघोरा विधायक के कार्यकाल में यहां का चहुमुखी विकास नही हुआ जिससे विकास के मामले में कटघोरा अभी पिछड़ा हुआ है ।|

सुरेन्द्र राठौर ने जनता के बीच जाकर ऐसे विधायक चुननें की अपील की है जो दृढ इच्छा शक्ति,जुझारू एवं कर्मठ हो और जो क्षेत्रके विकास करने का जज्बा रखता हो |

आज निम्न ग्रामो में चुनाव प्रचार किया गया-देगांव,फुलझर,कोलिहामुड़ा,रंजना,तिलवारीपारा,झालकछार,बसंतपुर,मोहनपुर,मुदाली,रलिया,नवापारा,धतुरा,कोरबी,ढोलपुर कटकी डबरी चुनाव प्रचार में अंचल के कई समर्थक शामिल रहे जिसमे प्रमुख रूप से सुरेश भांचा,विनोद सारथी ,उमा गोपाल ,जैनेन्द्र कुर्रे ,सुरजीत सोनी,सुरेश पटेल,हेमंत नामदेब ,रमेश महंत ,लाला साहू ,सीनू यादव ,महावीर ,छोटे लाल ,योग्नेद्र ,दिलीप , गणेश दास,अशोक पटेल ,राहुल बंजारे,जागेश्वर रात्रे ,देवेन्द्र बिंझवार ,दशरथ बिंझवार ,नारायण दास ,विमला ,चमेली,ज्योति ,मुस्कान,महेत्रिन पोर्त्ते ,दिनेश ,पिंकी राठौर ,वर्षा ,गंगा , तेरस बिंझवार ,सुनीता बिंझवार,गणेशा चौहान ,सीता कँवर ,गंगा बंजारे ,फिरतिन राज ,सुनीता जगत ,विमला राज व अन्य उपस्थित थे |

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!