जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने घोषणा पत्र जारी कर कटघोरा विधानसभा क्षैत्र के सौ फीसदी विकास का किया वादा
DMF फंड से प्रदूषण मुक्त कमर्शियल कॉरिडोर छात्रों के लिए उच्च शिक्षा व माइनिंग कॉलेज के साथ कटघोरा क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास
CG NEWS TIME
जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेन्द्र राठौर ने कटघोरा विधान सभा के लिए घोषणा पत्र जारी कर क्षेत्रवासियों से विकास का वादा किया है सोनू राठौर ने कहा कि हर तबके के लोगों की समस्याओं और उनकी मांगों को ध्यान में रख कर था घोषणा पत्र बनाया गया है। जिसे लागू करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
जोहार छत्तीसगढ़ के एजेंडे में (घोषणा पत्र) निम्न बिंदु शामिल है-
१) कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए एस ई सी एल खदान/पॉवर प्लांट/वासरी में नियोजित कम्पनी में योग्यतानुसार प्राथमिकता के साथ नौकरी /वैकल्पिक रोजगार एवं ठेका कार्य की व्यवस्था किया जायेगा |
२) भूविस्थापितो की सभी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ किया विधान सभा में प्रमुखता से आवाज उठाया जायेगा एवं वर्तमान में लागू पालिसी में आवश्यक संसोधन कराया जायेगा |
३) प्रदुषण केंद्र की स्थापना एवं प्रदुषण नियंत्रण हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित अक्सिजोंन का निर्माण कॉलोनी क्षेत्र एव खदान क्षेत्र से लगे हुवे ग्रामो में किया जायेगा |
४) एसईसीएल से प्रति वर्ष प्राप्त डीएमफ राशि जो लगभग 550 करोड़ रु जारी किया जाता है उसका उपयोग प्राथमिकता से कटघोरा विधान सभा के सम्पूर्ण विकास के लिए किया जायेगा |
५) सर्व सुविधा युक्त मल्टीसिटी हॉस्पिटल डीएमफ फण्ड से बनवाने के लिए कटिबद्ध |
६) उच्च शिक्षा एवं खेलकूद व अन्य गतिविधियों हेतु डीएमफ फण्ड से राशि उपलब्ध कराई जाने हेतु प्रयास किया जाएगी
७) माइनिंग कालेज डीएमफ के फण्ड से बनवाने के लिए प्रयास किया जायेगा |
८) महिला स्व सहायता समूह को रोजगार से जोड़ने के लिए छोटे छोटे उद्योग हेतु फण्ड की व्वस्था की जाएगी |
९) गौरव पथ मार्ग ,दीपकाचौक ,हरदी बाज़ार ,कुसमुंडा क्षेत्र को भारी वाहन से मुक्त करने हेतु पृथक से कमर्शियल रोड कोरिडोर का निर्माण एवं कोयला परिवहन गाडियों के लिए पार्किंग यार्ड का निर्माण dmf फण्ड से किये जाने हेतु प्राथमिकता से प्रयास किया जायेगा |
१०)सभी पुनर्वास ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा एवं उनको स्थायी पट्टा दिलाने हेतु प्रयास किया जायेगा |
११)विभिन्न समाज के लिए पृथक पृथक सामुदायिक भवन का निर्माण स्टेट गवर्मेंट या सीएसआर फण्ड से निर्माण कराया जायेगा |
१२) पत्रकारों /वकीलों के लिए सदन का निर्माण आधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने के लिए विधानसभा में आवाज़ उठाऊँगा ।
१३)कटघोरा विधानसभा हेल्प लाइन नंबर जारी किया जायेगा जिसमे जनता से सभी प्रकार के छोटी –बड़ी शिकायत /समस्या को आनलाइन दर्ज कर समस्या को न्यूनतम समय में निराकरण कराया जायेगा |
Back to top button
error: Content is protected !!