मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में आज हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देने वाली इस भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका लाइव वीडियो समाने आया है, जिसमें नशे में धुत कार चालक सामने से आ रही बाइको को टक्कर मारते दिख रहा है। जहां कार के टक्कर के बाद एक बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरता है, फिर एक के बाद दो और बाइक की कार से भिड़ंत हो जाती है।
बता दे कि आज जिले के नागपुर पुलिस चौकी इलाके में नेशनल हाईवे 43 पर बरबसपुर गांव के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई थी, इस हादसे में दो बाइक में सवार एक महीला सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में आगे की कर्रवाई कर रही है।