
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान पूरा हो चुका है, अब ऐसे में तीन दिसंबर को मतगणना होनी है। मतगणना से ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के बड़े नेताओं से मिलने जा रहे हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा में से एक-एक सीट पर जो स्थिति बनी हुई है उसे कांग्रेस के बड़े नेताओं को अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल दोपहर दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रात में छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे।