रायपुर। निवृतमान सीएम भूपेश बघेल के सभी चारों सलाहकारों के इस्तीफे के बाद राज्य शासन ने एक दिसंबर से उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए उनकी सभी सरकारी सुविधाएं वापस ले ली है। इनमें राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, पंचायत ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग शामिल हैं।
इन सभी ने तीन दिन पहले ही इस्तीफा भेज दिया था। मुख्य सचिव ने आज मंजूर कर आगे की कार्रवाई के लिए जीएडी को भेज दिया है। जीएडी ने संपदा संचालक से आफिसर्स कालोनी में निवास रत सलाहकारों से आवास खाली कराने कहा है। इन सभी को नवंबर के वेतन भत्ते दिए गए हैं। दूसरी ओर ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने भी अपना इस्तीफा विभागीय सचिव को दे दिया है।