रायपुर। भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक विष्णुदेव साय ने खुशी जतायी है। दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों और पूर्व सीएम रमन सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लता उसेंडी ने समर्थन किया।
वहीं मुख्यमंत्री के बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग गई है। अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंहत को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।
नेता चुने जाने के बाद साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सीएम का दायित्व ग्रहण करने के बाद सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। साय ने पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ को पांच वर्ष से त्रस्त सरकार से छुटकारा मिला है। साय ने, बघेल सरकार पर कहा कि कांग्रेस ने राज्य का खजाना खोखला कर दिया है। लेकिन हम मोदी जी की गारंटी को प्राथमिकता से अगले पांच वर्ष में पूरा करेंगे। साय ने कहा कि अटलजी की जयंती के मौके पर किसानों को दो साल का बोनस दे दिया जाएगा। और 18 लाख घरों को मंजूरी पहला काम होगा। मोदी की गारंटी को प्राथमिकता से पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा।