छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सट्टा किंग रवि उप्पल गिरफ्तार, रमन सिंह ने लिखा – सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार ..

Chhattisgarh big news: Betting king Ravi Uppal arrested, Raman Singh wrote – The protection of speculators was there only till the Congress government was in power.

रायपुर। सट्टा किंग रवि उप्पल की गिरफ्तारी के बाद रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने X पर लिखा, सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है। हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही।

उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या साथ समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!