निधन समाचार
संदीप साहू( फोटो)
रिपोर्टर@सुशील तिवारी बॉबी
प्रगति नगर दीपका निवासी संदीप साहू पिता बलराम साहू उम्र 22 वर्ष का बीते दिवस रात को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया।
बता दे कि संदीप साहू 19 दिसंबर को देर शाम आठ बजे अपनी मोटर सायकल से बिलासपुर जा रहे थे जहां उनका तिवरता के आगे रोड एक्सीडेंट हो गया। वहा गुजर रहे लोगों ने 112 को कॉल कर घटना की सूचना दी । और पीड़ित संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां गहन चिकित्सा के लिए डॉक्टरो ने एनकेएच अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया स्थिति नियंत्रण न होता देख परिजन उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले गए जहां इलाज के दौरान 30 दिसंबर को संदीप साहू का निधन हो गया । मृतक संदीप परिवार में तीन बहनों में इकलौते पुत्र थे उनके पिता बलराम साहू पहले से ही पैरालाइसिस से पीड़ित है।
घर के इकलौते चिराग के निधन से पूरा परिवार सदमे में है ।
मृतक का अंतिम संस्कार गृह ग्राम शीश पाली में आज दोपहर 12:30 बजे किया गया जहां बड़ी संख्या में दीपका से गण मान्य जन उपस्थित हुए।
Back to top button
error: Content is protected !!