श्रमिक नेता फैयाज अंसारी को सेवानिवृत पश्चात सह कर्मी साथियों ने दी सम्मानपूर्वक बिदाई
रिपोर्टर@सुशील तिवारी
कोयला मजदूर सभा एचएमएस दीपका क्षेत्र के श्रमिक नेता सुरक्षा समिति के सदस्य फैयाज अंसारी को सेवानिवृत्ति पश्चात उनके सहकर्मी साथियों ने स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर में कार्यक्रम आयोजित कर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
बता दें कि श्रमिक नेता फैयाज अंसारी जी का 1 जनवरी 2024 को जन्मदिवस भी था जिसे यूनियन के पदाधिकारी और उनके रिश्तेदारों ने फेयरवेल और जन्म दिवस के संयुक्त कार्यक्रम को शानदार ढंग से मनाने निर्णय लिया और बड़े धूमधाम से सभी के साथ मिलकर सेलिब्रेशन किया ।
स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर में आयोजित कार्यक्रम में एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव जी के विशेष उपस्थिति में साथियों ने शाल श्री फल भेंटकर उनका सम्मान किया और जन्मदिन को यादगार बनाने एक बड़ा सा केक भी मित्रजनों द्वारा काटा गया। इस अवसर पर श्रमिक नेता श्री अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा की कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी में लंबे समय तक मेंने सेवा कार्य कर देश की ऊर्जा श्रोत बढ़ाने में भरसक प्रयास किया इस दौरान मेरे साथ ड्यूटी के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों से मेरा मुठभेड़ हुआ जिसमे मुझे शारीरिक चोटे लगी लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी मेरे साथ हमेशा खड़े रहे और मेरा हौसला अफजाई कर सम्मान किया । कोयला उत्पादन को लेकर प्रबंधन जो मुझे भी टास्क दिया उसका हमेशा तटस्थ होकर अपने भूमिका का निर्वहन बखूबी निभाया जिस पर प्रबंधन ने मुझे हमेशा मेरा सम्मान देकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान श्रमिक नेता अंसारी जी सेवा कार्य के दौरान बीते खट्टे-मीठे अनुभव को सभी के साथ साझा किया । सभी लोगों ने उन्हें गले मिलकर उन्हें सम्मान दिया।
स्नेह मिलन भवन में आयोजित समारोह में एरिया जे सी सी मेंबर गिरजा साहू , अनूप दुबे, दीपका परियोजना के अध्यक्ष जी उडयन, सचिव अमृतलाल चंद्रा, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य ललित कुमार राठौर एवं पीएसी मेंबर राज कुमार राठौर एवं अन्य गण मान्य जनों में कबिलास, नारायण लाल ,अहमद अली ,जितेंद्र, विपिन की उपस्थिति में उत्साह पूर्ण वातावरण में फेयरवेल और जन्मदिन का कार्यक्रम मनाया गया