अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दीपका क्षेत्र में हुए विविध आयोजन
प्रगति नगर छठ देव तालाब मे खुशी में हजारों दीप प्रज्वलित कर हुई महा आरती
गेवरा दीपका
दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर कॉलोनी स्थित छठ तलाब में भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राम दीपोत्सव पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया
यहां चरक धर्म संवाहक से सत्य प्रकाश मिश्रा एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दीपका संयोजक श्री ओपी त्रिपाठी एबीवीपी के आयुष शर्मा एवं चरक धर्म संवाहक के सदस्यों के मार्गदर्शन एवं हिंदू धर्म अनुयायियों के द्वारा भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य एवं स्मरण बनाने के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी कलचुरी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा आत्मानंद पब्लिक स्कूल सरमंगला स्कूल के बच्चों हरदी बाजार महाविद्यालय के NSS के भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्रों द्वारा साथ ही राष्ट्रीय कला मंच के सदस्य एवं हिंदू संगठन से जुड़े अन्य सभी लोगों ने एक साथ मिलकर भगवान राम दरबार की जीवंत झांकी निकाली ।
यहां आचार्य श्री भागवत प्रसाद पांडे जी एवं सहायक आचार्य ओ पी त्रिपाठी ,प्रशांत मिश्रा अनुभव तिवारी देवेंदर द्विवेदी सक्षम तिवारी, अनुराग तिवारी,सी एम मिश्रा दिग्विजेंद्र पांडेय ब्राह्मणो द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महा आरती का कार्यक्रम हुआ साथ ही टीम चरक धर्म संवाहक के सदस्यों द्वारा शंखनाद। हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित किए । 1990 की कार सेवा में गए हुए श्री डालचंद सोनी मुख्य अतिथि एवं स्वयंसेवक श्री लल्लू सिंह श्री श्री महेश नंद गिरी गौशाला के समाज सेवक विशेष अतिथि दीपिका महा प्रबंधक खनन मनोज कुमार जी के अतिथि में किया गया। आटे के दीप से दीपदान कर कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी गई।
वही राम जानकी मंदिर प्रगति नगर में भी श्रद्धालु भक्ति भाव ओतप्रोत होकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया ।यहां वीरेंद्र प्रसाद राठौर ने 1001 दीपक जलाकर लड्डुओं का वितरण किया।
वही पाली रोड, कटघोरा रोड ,नर्वदेश्वर शिव मंदिर, दीपेश्वरी मंदिर आजाद चौक, ऊर्जा नगर , बुधवारी बाजार ,सुभाष नगर, समलाई माता मंदिर, झाबर ,शक्तिनगर समेत सभी जगह में बड़े धूमधाम से लोगों ने भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और स्मरणीय बनाया । दीपका क्षेत्र में कई जगह भजन कीर्तन देर शाम तक चलता रहा
Back to top button
error: Content is protected !!