भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कटघोरा पहुंचे राहुल गांधी का तनवीर अहमद एवं उनके समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
गेवरा दीपका
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कोरबा पहुंचे राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान कटघोरा पहुंचे राहुल गांधी जी का ग्राम चोरभट्टी के पास प्रदेश कांग्रेस के सचिव तनवीर अहमद और और उनके समर्थको ने इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल के साथ भव्य स्वागत किया।एस ई सी एल कोयला खदानों के भूविस्थापितों की समस्याओं से राहुल गांधी जी को अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूविस्थापितों के साथ कांग्रेस नेता उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकेश राठौर,तारकेश्वर मिश्रा,अनिरुद्ध सिंह,कृष्णपाल सिंह,आशु तिवारी,सूरज दास मानिकपुरी,रवि राठौर,हरसेन महंत,खगेश बरेठ,अविनाश यादव,बाबा राजपूत,अभिषेक चरण,अब्दुल रहमान,सोनू खान,फैयाज अंसारी,देवेंद्र खरे,रामनारायण पटेल,कीर्तन कुमार,नंद कुमार समेत सकड़ो की संख्या के कांग्रेस कार्य कर्ता उपस्थित थे।