International women’s Day 2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपका में महिला दिवस धूमधाम से संपन्न
रिपोर्टर@सुशील तिवारी बॉबी
एसईसीएल दीपका क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 2024 बड़े धूमधाम से मनाया गया । दीपका क्षेत्र के आफिसर्स क्लब मे महिला दिवस सामान समारोह का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में एसईसीएल में पदस्थ कामकाजी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । महिलाओ ने अपने दैनिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ साथ अपने लिए कुछ पलों को यादगार बनाने एवं अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बेहतर तरीके से सामने लाया जिसकी सभी उपस्थित जनों ने सराहना किया । महिला दिवस सम्मान समारोह में दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे उन्होंने कहा कि महिलाओ का भारतीय समाज में अपना एक अलग विशिष्ट स्थान है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं एवं उनकी उपलब्धियां के प्रति सम्मान प्रकट कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। महिलाओं ने समाज को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
महिला दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर दीपका महाप्रबंधक अमित सक्सेना के अलावा मनोज कुमार महाप्रबंधक खनन दीपका विस्तार परियोजना, ए.के. सिन्हा महाप्रबंधक विद्युत व यान्त्रिकी दीपका क्षेत्र,दीपक रस्तोगी- महाप्रबंधक उत्खनन दीपका क्षेत्र, सी डी एन सिंह क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक दीपका क्षेत्र , राजकुमार शर्मा-क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक दीपका क्षेत्र,जितेंद्र कुमार दुबे प्रबंधक कार्मिक दीपका विस्तार परियोजना उपस्थित थे ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परियोजना काम करने वाली महिलाओं ने सांस्कृतिक फैन्सी ड्रेस,छत्तीसगढ़ राज्य की लोकप्रिय नृत्य- सुआ नृत्य, भारत के विभिन्न राज्यों पर आधारित पारंपरिक नृत्य शानदार प्रस्तुति किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुति में प्रमुख रूप से कार्मिक प्रबंधक लकिता चहल की सराहनीय भूमिका रही । जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई । सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूमिका राजपूत, ज्योति उइके ,एकता कंवर ,अंशुमाला दुबे ,रुबीना सिद्दीकी ,ललिता जी की शानदार प्रस्तुति रही । फैंसी ड्रेस कंपटीशन में ललिता , लकिता चहल, एवं एकता कंवर को पुरुस्कृत किया दिया गया वही वूमेन ऑफ़ द डे रुबीना सिद्दीकी , लकिता चहल एवं भूमिका राजपूत रही । जिन्हें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति उईके के द्वारा किया गया ।