छत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम बड़ी खबर : दुष्कर्म के बाद आरोपी की शर्मनाक चाल, नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीर इंस्टाग्राम पर की वायरल, गिरफ्तार

कबीरधाम। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान युवक से दोस्ती नाबालिग लड़की को भारी पड़ी। आरोपी युवक द्वारा पहले तो बातचीत कर लड़की को अपने झांसे में लिया गया उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

दरअसल, पूरा मामला कबीरधाम जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का हैं, जहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि कौशल राय यादव 22 वर्ष ग्राम मरबन थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार ने नाबालिक बालिका को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में दोस्ती का झांसा दिया। वही, दोनों के बीच मोबाइल में बात होती रहती थी।

आरोपी ने पीड़िता की बातों को रिकॉर्डिंग कर घर वालों को बताने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था और कई बार वीडियो कॉल में आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशॉट रखा, जिसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता को साथ शारीरिक संबंध बार बार बनाता रहा, जब पीड़िता के द्वारा मना किया गया, तब आरोपी ने पीड़िता के निजी और आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम में पीड़िता के ही नाम की आईडी बनाकर अपलोड कर दिया।

पीड़िता के द्वारा कुंडा थाना में शिकायत के बाद धारा 376, 509 IPC 04, 11 पॉक्सो एक्ट, 66e, 67a, 67b आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया व विशेष टीम गठित की गई। तब पता चला आरोपी दक्षिण भारत से राजनांदगांव होते हुए कवर्धा की ओर आ रहा है, तो पीछा करते हुए आरोपी को गंडई के पास पकड़ा गया।

आरोपी से मोबाइल जब्त किया गया, जिससे आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले को सुलझाने में निरीक्षक महेश प्रधान उपनिरीक्षक विमल लवानिया उपनिरीक्षक विनोद खंडे, ASI चंदेल, ASI निर्मल सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत , आरक्षक जुनैद खान, विकास श्रीवास्तव, महिला आर नेहा साव, दिलीप जायसवाल की अहम भूमिका रही।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!