रायपुर में हुए सड़क हादसे में दीपका के छात्र की घटनास्थल पर हुई मौत ,घर में छाया मातम
रिपोर्टर @ सुशील तिवारी
एसईसीएल गेवरा परियोजना में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर पदस्थ हरिश्चंद्र वर्मा के युवा बेटे भीष्म कुमार वर्मा उर्फ शंटी रायपुर में हुए एक सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई।
बता दे कि भीष्म कुमार वर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष दीपका कलोनी एमडी 493 में निवासरत थे। रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे । दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है उनके आइडेंटी कार्ड से मृतक भीष्म कुमार वर्मा की पहचान हुई। पुलिस ने घर वालों को आज सुबह हादसे की सूचना दी । घर में युवा बेटे के निधन खबर मिलते हैं घर में मातम पसर गया ।