कबीरधाम। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रदेश और क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ जगदम्बा सभी के जीवन को आनंद, उल्लास और आरोग्य से परिपूर्ण करे, यही कामना है।
सूर्य संवेदना पुष्पे, दीप्ति कारुण्यगंधने।
लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्॥आप सभी को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 की हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/zl44uhNeKd
— Bhawna Bohra (Modi Ka Parivar) (@BhawnaBohrabjp) April 9, 2024
बता दें कि आज यानी कि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए है, जो 17 अप्रैल को खत्म होगे। चैत्र के नरातों के दौरान भक्त माता के मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद मांगते हैं और व्रत रखते हैं।