रिपोर्टर : गजेंद्र सिंह राजपूत
रामनवमी के पर्व पर पहले से ही देश में है हर्षोउल्लास का माहौल है रामनवमी का पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाता है कल रामनवमी के पर्व पर प्रत्येक जगह यात्रा निकाली जाएगी
इसी तरह पाली रोड स्थित हनुमान मंदिर से भी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राम लक्ष्मण, सीता, हनुमान ,शंकर पार्वती जी की झांकीया विशेष रूप से दिखाई देगी,
शोभा यात्रा शाम 3:00 के आसपास पाली रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जिसमें डीजे , भांगड़ा ताशा के साथ आगे बढ़ते हुए दीपका चौक बेल्टिकरी बसावट होते हुए वापस पहुंचेगी उसके बाद भोग भंडारा ,प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा, रात को भक्तिमय रामायण का पाठ होगा
आयोजन समिति ने अधिक से अधिक भक्त जनों को उपस्थित होने का आग्रह किया है, जिसमें समिति के केदार सिंह, राजेश पाल (लल्लन),नगीना शर्मा, कृष्णा राठौर, अजय शर्मा,संतोष बारिक, नवधा चंद्रा , शुभम पाल, राज किरण, अमोल दास ,सागर सोनी ,अंशु राठौर अन्य सभी समिति के आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं..
Back to top button
error: Content is protected !!