18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता मतदान महापर्व में भाग लेवे – राजेश गुप्ता CMO नपा दीपका
मतदान लक्ष्य को बढ़ाने दीपका में जन जागरूकता अभियान
रिपोर्टर#सुशील तिवारी
निर्वाचन आयोग तथा कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के विशेष निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने दीपका नगर पालिका जन जागरूकता अभियान चलाया गया । दीपका नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान के महाअभियान पर्व में शामिल होने आग्रह किया ।
स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा नगर पालिका सीएमओ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद दीपका के अधिकारी/कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान करने मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया ।
दीपका नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने पूरे स्टाफ के साथ प्रगति नगर के व्यवसायिक शापिंग परिसर में द्वीप प्रजावलित कर मतदान करने अपील किया ।
नपा दीपका के सीएमओ राजेश गुप्ता ने पत्रकार सुशील तिवारी को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने एवं मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अलग अलग दिन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर पालिका की इंजीनियर प्रियदर्शनी सोनी, अनीस मोहम्मद , अनय जायसवाल ,हेमलाल भारिया, सचिन तेलंग, अनिल झा, हेमंत देवांगन, आराधना भारिया,सविता वर्मा, सुनीता पांडे, एवं समस्त सफाई कर्मचारी स्वच्छता दीदी उपस्थित थी।
Back to top button
error: Content is protected !!