breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

Chhattisgarh Breaking: Voting begins in Rajnandgaon, Mahasamund and Kanker Lok Sabha seats.
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है।
माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।