कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका में खनिक दिवस पर स्थानीय कार्यालयो में झंडा फहराया गया। श्रमिक नेताओं ने मजदूरों को ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया। इस दौरान स्थानीय कार्यालय एवं अन्य जगह कई विविध कार्यक्रम भी हुए। गेवरा एरिया और दीपका एरिया के महा प्रबंधक कार्यालय एवं स्थानीय यूनिट ऑफिस में कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में झंडा फहराया गया।
कोयला श्रमिक संघ सीटू गेवरा क्षेत्र के द्वारा 1 मई को मजदूर दिवस ऊर्जा नगर सीटू सभागार में मनाया । यहां गेवरा क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड अजय प्रताप सिंह के द्वारा मजदूरों के प्रतीक, लाल झंडा गगन भेदी नारे लगा अमर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन के द्वारा बाइक रैली निकाल कॉलोनी का भ्रमण किया । श्रमिक चौक गेवरा परियोजना के मुहाने पर श्रमिक प्रतिमा के समक्ष जोरदार अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सम्मान किया गया मजदूरों के हक एवं अधिकार की रक्षा के लिए सतत संघर्ष करने का संकल्प लिया गया ।
संयुक्त कोयला मजदूर संघ एसकेएमएस एटक कार्यालय गेवरा में संगठन के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय अध्यक्ष एल पी अघरिया, क्षेत्रीय सचिव दीपक उपाध्याय , गेवरा परियोजना के अध्यक्ष कृपाल राम, और सचिव हर नारायण केसरवानी की विशेष उपस्थिति में झंडा रोहण किया एवम वरिष्ठ नेता कामरेड देवराज जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । यहां श्रमिक नेता दीपक उपाध्याय ने मई दिवस के महत्व तथा इसके इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और उद्बोधन में दुनिया के मजदूर एक होने अपील किया । एटक संगठन के कामगारों द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सुबह प्रभात फेरी के साथ कालोनी का भ्रमण किया गया मई दिवस के विषय में सँगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर गेवरा से कामरेड दीपक उपाध्याय, कामरेड एल पी अघरिया, कामरेड अरूण सिंह, कामरेड कृपाल राम, कामरेड हरनारायण केशरवानी, कामरेड अशोक मुखर्जी, कामरेड आर के पाण्डेय, कामरेड दुधनाथ, कामरेड कुणाल सिंह, कामरेड कार्तिक राम श्रीवास, कामरेड सुनील पटेल, कामरेड सुमित स्वरूप, कामरेड अंजनी भारद्वाज, कामरेड संदीप राठौर, कामरेड छाया देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।
प्रगति नगर दीपका में भी ट्रेड यूनियन एटक कार्यालय में श्रमिक नेता चंद्रकांत सिन्हा,शिवकुमार त्रिपाठी, संजीव शर्मा, विनोद यादव मनमीत सिंह की उपस्थिति में झंडा रोहड़ किया गया इस अवसर पर ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं भी उपस्थित रही । वहीं इंटक कार्यालय दीपका में भी मजदूर दिवस पर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह क्षेत्रीय महामंत्री गुलाम रसूल के विशेष उपस्थिति में झंडा फहराया गया मजदूर ने यहां पर इंकलाब जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए। इस अवसर पर यूनियन कार्यालय में बड़ी संख्या में मजदूर लाल झंडा लिए अपनी एकता का प्रदर्शन किया । और मजदूरों के खिलाफ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया। प्रगति नगर कॉलोनी में संयुक्त रूप से मजदूर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।