breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम बड़ी खबर : युवक की पिटाई के बाद मुंडन का वीडियो बदमाशों ने सोशल मीडिया पर किया वायरल

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक संगीन मामला सामने आया हैं, जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की जमकर लाठी डंडों से पिटाई की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वारदात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं।
क्या है पूरा मामला –
दरअसल, पिपरिहा थाने के कोलिहा नवागाव का हैं, जहां डेढ़ माह पूर्व राहुल साहू अपने रिश्तेदार के यहां गया था। रात को राहुल टहलने निकला था, तभी गाँव के बदमाशों ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी और फिर उसका मुंडन किया। बदमाशों ने वारदात का वीडियो अपने फोन में रिकार्ड किया और उसे वायरल कर दिया।
पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कारवाई नहीं की हैं। वही, इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद शायद अब पुलिस एक्शन मोड में आएगी।