
कबीरधाम। पांडातराई पुलिस ने बारातियों के साथ मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार। आरोपियों ने बारात में जमकर हंगामा किया था और प्राण घातक हमले में कई लोग घायल हुए।
दरअसल, 22 अप्रैल 2024 को संजू चंद्रवंशी की बारात ग्राम पलानसरी से रैतापारा पहुंची। बाराती गड़वा बाजा में धूमधाम से नाचते जा रहे थे। उसी समय पुरूषोत्तम धुर्वे के परिवार वालो ने बाजा को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
बराती रामचंद्र चंद्रवंशी व तुलसी चंद्रवंशी ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी पुरुषोत्तम धुर्वे, टंकेश्वर धुर्वे, परसुराम धुर्वे, दर्शन धुर्वे और भुपेद्र धुर्वे अपने हाथो में बांस का डंडा लेकर बरातियों पर प्राण घातक हमला कर दिया।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया व बरातियों की शिकायत आरोपीयों को धारा 307, 147, 148, 294, 323, 506 (B) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।