breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बिरनपुर खैरी नदी में तैरती मिली युवक की लाश, NEET की तैयारी कर रहा था युवक

Chhattisgarh big news: Dead body of a youth found floating in Biranpur Khairi river, the youth was preparing for NEET.

बेमेतरा। बेमेतरा के बिरनपुर गांव के पास से गुजरने वाली खैरी नदी में एक युवक की लाश मिली है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर साजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा है. साजा पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

NEET की तैयारी कर रहा था युवक –

साजा पुलिस थाना के मुताबिक, मृतक युवक नरेंद्र वर्मा चोरभट्ठी गांव का निवासी था, जो NEET की तैयारी कर रहा था. 21 मई को युवक के परिजनों ने थाने आकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. युवक के परिजन और पुलिस युवक की तलाश में जुटे हुए थे. इसी बीच गुरुवार शाम 5 बजे बिरनपुर गांव के खारी नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला. बता दें कि 2 दिन पहले ही सुतियापाठ बैराज से नदी में पानी छोड़ा गया था.

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!