रायपुर। छत्तीगसढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अपने नाड़ा वाले बयान पर चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिए इस विवादित बयान की वजह से बघेल बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इस विवाद में बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा की भी इंट्री हो गई है। राधिका ने भी पूर्व सीएम पर तीखा हमला बोला है।
बातते चले कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रही राधिका छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए कथित अपमान के बाद कांग्रेस छोड़ दिया है। अब वे बीजेपी में हैं। बघेल के नाड़ा वाले बयान पर राधिका ने सोशल मीडिया एक्स में एक पोस्ट किया है। राधिका ने लिखा है कि नाड़ा तो छत्तीसगढ़ की जनता ने दूसरी बार आपका काट दिया। 30 अप्रैल 2024, शाम के 7:14 पर आपने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़ने को कहा था, लेकिन लगातार छत्तीसगढ़ आपको छोड़ रहा है!
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी इस मामले में बघेल पर निशाना साधा है। चंद्राकर ने एक्स पोस्ट करके कहा है कि जो कभी चड्डी-पैजामा नहीं पहने उन्हें नाड़े का क्या अनुभव ? तो वो क्या नाड़ा काटेंगे…गला फाड़ते-फाड़ते तो इनकी जवानी निकल गई।