
कबीरधाम। पैसे के लिए मां को डराना धमकाना गाली देना और साथ ही घर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला चौकी दामापुर थाना कुंडा का हैं, जहां पीड़ित मां ने अपने बेटे की शिकायत की। पुलिस को पीड़ित मां ने बताया कि उसका बड़ा बेटा आये दिन पैसे के लिए गाली व गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता हैं।
वही महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दादूराम को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पर धारा 436, 294, और 506 के तहत कार्यवाही कर जेल में डाला गया हैं।