दीपका में नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत का 19 जून को होगा नागरिक अभिनंदन
स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर में होगा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम
सुशील तिवारी
कोरबा लोकसभा की नव निर्वाचित सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत का दीपका में प्रथम बार नगर आगमन हो रहा है यहां इंटक संगठन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विशेष उपस्थिति में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह संपन्न होगा।
दीपका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम को भव्य एवं व्यापक बनाने की तैयारी की जा रही है ।
19 जून मंगलवार सायं 5 बजे दीपका में नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत का आगमन होगा ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कटघोरा रोड स्थित समलाई माता मंदिर चौक में भव्य स्वागत किया जायेगा जहां मोटरसाइकिल रैली निकलकर सांसद का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा । दीपक चौक में आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ बैनर और पोस्टर से पूरे दीपका शहर को सजाने की तैयारी कर रहे है । कार्यक्रम को भव्य एवं व्यापक बनाने दीपका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी । स्वागत एवं अभिनंदन समारोह को सफल बनाने कांग्रेस के सीनियर लीडरो को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद और विशाल शुक्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरबा लोकसभा में सांसद निर्वाचन होने के बाद ज्योत्सना महंत जी का पहली बार दीपका आगमन हो रहा है जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे जिसकी तैयारी बड़े पैमाने में की जा रही है। छत्तीसगढ़ के एकमात्र सीट कोरबा से कांग्रेस की सांसद बनने पर स्थानीय स्तर पर लोगों में काफी उत्साह है।
कांग्रेस के भगोड़े नेता रहेंगे निशाने पर
बता दे की लोकसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा को छोड़ बाकी सभी जगह से ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत हासिल की है वही एन चुनाव के वक्त कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले भगोड़े नेताओ पर सियासी नजर रहेगी। अभिनंदन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं के बीच यह चर्चा का विषय हो सकता है ।