
सांसद ज्योत्सना महंत का कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
दीपका
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत का दीपका पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दुगना हो गया और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी किया ।
सांसद ने दीपका में बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ज्योत्सना महंत को जीत मिली है। लोकसभा की कार्यवाही से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र कोरबा प्रवास के दौरान दीपका पहुंची । सासंद के दीपका पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रगति नगर के स्नेह मिलन भवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सांसद श्री मति महंत का स्वागत ट्रेड यूनियन नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं ने महामाला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हमारे कार्यकर्ताओं ने निडर होकर काम किया भाजपा के लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं को खरीदने और दबाने का प्रयास किया .
ज्योत्सना महंत ने आगे बताया कि दीपका समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी कांग्रेस में रहते तो भीतरघात करते, गंदगी साफ हुई तो मिली जीत इसका भी भरपूर फायदा मिला उन्होंने आगे कहा कि जो कांग्रेस का कचरा था वह पहले ही साफ हो गया था इसलिए हमारी विजय हुई ।
ज्योत्सना महंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा की बाहर से आई हुई भाजपा प्रत्याशी अपने चेहरे पर नहीं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी जिसको मैंने जनता के सहारे हरा दोबारा चुनाव में जीत गई और कोरबा लोकसभा के मिथ्या को भी तोड़ दिया।

राहुल गांधी के बर्थडे पर संसद ने काटा केक
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तनवीर अहमद ने भी सभा को संबोधित किया आम जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस नेता विशाल शुक्ला के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन रजनीश तिवारी के द्वारा किया गया ।