छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बलौदाबाजार से हटाये गए ASP और SDOP .. देखें तबादला लिस्ट

Chhattisgarh big news: ASP and SDOP removed from Balodabazar.. see transfer list
रायपुर। बलौदाबाजार में पूरी पुलिस प्रशासनिक सर्जरी हो गयी है। कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार हटाने के बाद अब एडिश्नल एसपी अविनाश सिंह को भी हटा दिया गया है। उन्हें डायल 112 में पोस्टेड किया है। वहीं दो एडिश्नल एसपी और दो डीएसपी की पोस्टिंग बलौदाबाजार में की गयी है।
सरकार के रुख से साफ है कि वो बलौदाबाजार में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल करना चाहती है। अभिषेक सिंह को धमतरी एडिश्नल एसपी से बलौदाबाजार एएसपी बनाया गया है।
वहीं हेमसागर सिदार को डायल 112 से बलौदाबाजार एएसपी बनाया गया है। वहीं बलौदाबाजार के एसडीओपी आशीष अरोरा को भी हटा दिया गया है। उन्हें मोहला मानपुर भेजा गया है। वहीं जशपुर से एसडीओपी एश्वर्य चंद्राकर को बलौदाबाजार का एसडीओपी बनाया गया है। कौशल किशोर वासनिक को बलौदाबाजार में डीएसपी पोस्टेड किया गया है।