
योग दिवस पर नगर पालिका प्रांगण में हुआ मुख्य कार्यक्रम, नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान रही उपस्थित
गेवरा दीपका
स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार को मनाया गया ।
हर वर्ष इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना होता है। इस साल ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ की थीम के योग दिवस 2024 के रूप प्रर्दशित गया ।
नगर पालिका परिषद दीपका में नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के विशेष उपस्थिति में आम जनों ने योगाभ्यास किया। नगर पालिका प्रांगण में योग गुरु सुरेश जोशी, दिग्विजयेंद्र पांडे,और खगेश कौशिक के मार्गदर्शन में लोगों ने योग किया. प्रोटोकॉल टाइम पर योग शुरू किया गया । प्रांगण में बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई जिसमें कोरबा मुख्यालय में योगा कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया गया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पोशक दास महंत, पार्षद रोहित जायसवाल, भाजपा नेता दीपक जायसवाल,उत्तम दुबे नगर के गणमान्य नागरिक, स्वच्छता दीदी समेत नगर पालिका के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
नगर पालिका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर भारत में योग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। यह दिन भारत के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि योग के मामले में भारत को विश्व गुरु माना जाता है। दीपका के अधिकांश सार्वजनिक संस्थानों में योगाभ्यास कराया गया।
