कबीरधाम। दुरस्थ शिक्षा के नाम पर लोगों से ठगी का एक मामला जिले से सामने आया है। यह मामला दूरस्थ ओपन शिक्षा मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से जुड़ा है।
दरअसल, कई जिम्मेदारी होने की वजह से कामकाजी लोग रोजाना कॉलेज नहीं जा सकते व जिंदगी में कुछ पढ़-लिख कर अच्छा भी करना चाहते हैं। इसलिए दूरस्थ शिक्षा अच्छा विकल्प है।
कबीरधाम जिले में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दूरस्थ शिक्षा की इच्छा रखते हुए पंडरिया के पुरषोत्तम दास और चंदन मानिकपुरी जो मैट्स यूनिवर्सिटी प्रमोटर है, उन पर भरोसा किया।
अभ्यर्थियों ने अलग-अलग कोर्स के लिए फीस की राशि को चंदन मानिकपुरी को नगद फोन पे और खाता नंबर में जमा किया लेकिन 04 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं।
अभ्यर्थियों को अब तक उनकी अंकसूची नहीं मिली है, वहीं जब अभ्यर्थी अपने पैसे की मांग या फिर अंकसूची देने की बात कहते हैं, तो दोनों व्यक्ति धमकी देते हैं व गाली गलौज भी करते हैं।
पीड़ित अभ्यर्थियों ने मामले की शिकायत SP डॉ.अभिषेक पल्लव से की। अभ्यर्थियों का कहना है, या तो उनकी राशि वापस कर दी जाए या अंक सूची जल्द से जल्द दी जाए।