दीपका खदान के वाहन स्टैंड से मोटर सायकल चोरी
सुशील तिवारी
दीपका खदान के वाहन स्टैंड से आजकल चोरी की घटनाएं बढ़ गई है बीते दिवस मोटर सायकल चोरी का सीसीटीवी फुटेज में चोर का वीडियो देखने के बाद विभाग हरकत में आ गया ।
बता दे की दीपका खदान से विगत दिवस एमटीके 2 में कार्यरत दूजे राम शोवेल आपरेटर का बाइक CG 12 N 3611 चोरों ने पार कर दिया उस समय कर्मी अपनी ड्यूटी पर कार्यरत था । घटना दोपहर लगभग 2:15 बजे की बताई गई है । हमारे भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि वाहन स्टैंड से इसके पहले भी MTK 01 और MTK 02 से बाइक चोरी हुई है। चोरी की प्राथमिक सूचना दे गई है ।
लोगो ने दीपका प्रबंधन से आग्रह है कि दूसरे MTK में सीसीटीवी कैमरा लगाया जिससे चोरी की घटना में अंकुश हो सके।
Back to top button
error: Content is protected !!