
कबीरधाम। चिल्फी पुलिस ने 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। वही इसकी कीमत लाखों में हैं।
दरअसल, चिल्फी पुलिस को टिप मिली थी कि 02 तस्कर मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी कर रहे हैं। गांजा लेकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते मंडला (म.प्र.) की तरफ जा रहे है।
थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर ने एक टीम तैयार की और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के निर्देश दिया, जिस पर टीम ने NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुज विश्वकर्मा बताया, जिसके साथ नाबालिक लड़का भी था। पुलिस ने 11.730 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 20(ख )(ii)(ख)के तहत गिरफ्तार किया गया एवं जेल में डाला गया। वही नाबालिक बालक को बाल न्यायालय पेश कर संप्रेषण गृह भेजा गया।